बीना/सोनभद्र। मृतक संविदा कर्मी लाइनमैन सुनील कुशवाहा की पत्नी ने जेई सहित दो पर मुकदमा दर्ज कराया। शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि बुधवार को मृतक लाइनमैन की पत्नी की तहरीर पर निवासी थाना शक्तिनगर क्षेत्र के चिल्काटाड़ सविता कुशवाहा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 22 नवंबर 2024 कों विद्युत उपकेन्द्र कोटा के जेई कन्हैया तिवारी व टीजीटी राकेश त्रिपाठी ने उनके पति लाइनमैन सुनील कुशवाहा को जबरन डरा धमका कर बिजली अनुरक्षण कार्य करवाने के लिए बुलाया और बिना सुरक्षा उपकरण के हीं विद्युत पोल पर चढ़ा दिया गया। कार्य करने के दौरान पति सुनील विद्युत् के चपेट में आकर झुलस गए। ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान 8 जनवरी को उनकी मौत हो गई। आशीर्वाद फर्म कों आवंटित कार्य में इनके द्वारा जबरदस्ती कार्य करवाया गया है। आए दिन काम से निकालने और वेतन रोकने की धमकी भी देते थे। वहीं विद्युत उपकेन्द्र कोटा के जेई कन्हैया तिवारी का कहना है कि आरोप निराधार है। शक्तिनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।