{“_id”:”677e18c95f0309202a01050a”,”slug”:”inter-college-principal-victim-of-poisoning-who-had-gone-to-school-in-lucknow-1-20-lakh-withdraw-from-account-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: स्कूल के लिए निकले प्रिंसिपल जहरखुरानी के शिकार, बदहवास हालात में लौटे घर; खाते से 1.20 लाख पार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जहरखुरानी का शिकार – फोटो : iStock
विस्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ में पारा के पश्चिम विहार कॉलोनी निवासी डॉ. कृष्ण कुमार सिंह मंगलवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गए। वह गोंडा के नवाबगंज स्थित गांधी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। मंगलवार सुबह छह बजे वह घर से उबर कैब कर पॉलीटेक्निक चौराहे के लिए निकले थे। इसके बाद कमता से गोंडा के लिए जा रही एक निजी कार में बैठ गए। इसी दौरान वह जहरखुरानी का शिकार हो गए।
Trending Videos
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक डॉ. कृष्ण कुमार की पत्नी डॉ. बबिता ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्होंने पति को कॉल की तो फोन बंद मिला। स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया गया तो कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों और स्कूल प्रबंधन ने कई जगह खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परेशान होकर डॉ. बबिता ने पारा थाने में शिकायत की।
पुलिस ने पूछताछ शुरू की
उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उनकी लोकेशन दोपहर में मल्लावां अमेठी में मिली। इसके बाद उनका फोन फिर से बन्द हो गया। पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस पड़ताल कर ही रही थी कि डॉ कृष्ण कुमार मंगलवार रात बदहवास हालत में घर पहुंच गए। पुलिस को जानकारी मिली तो पूछताछ शुरू की गई।
यात्रियों ने भी चाय पीने की इच्छा जताई
प्रिंसिपल ने बताया कि कमता के पास जिस कार में वह बैठे थे उसमें पहले से दो लोग और बैठे थे। अयोध्या रोड पर कुछ देर चलने के बाद चालक ने गाड़ी दूसरी दिशा में मोड़ ली। प्रिंसिपल के टोकने पर उसने कहा कि टोल टैक्स बचाने के लिए वह इस रास्ते से जा रहा है। कुछ दूर आगे जाने के बाद चालक ने चाय पीने के नाम पर गाड़ी रोक दी। साथ में पहले से बैठे दोनों यात्रियों ने भी चाय पीने की इच्छा जताई।
खाते से 1.20 लाख ट्रांसफर कर लिए
चालक ने प्रिंसिपल को चाय लाकर दी। उन्होंने मना की तो पहले से बैठे दोनों सवारियों ने उनपर दबाव बनाया। इसके बाद उन्होंने चाय पी ली, उसके बाद उन्हें होश नहीं आया। आरोपी उनको मल्लावां के पास सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। इससे पहले उनके खाते से एक लाख 20 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर लिए। काफी देर में बाद होश में आने पर प्रिंसिपल बस और टेम्पो कर के किसी तरह चारबाग और फिर बुद्धेश्वर पहुंचे। वहां से घर जाकर आपबीती बताई।