ग्रामीणों से जानकारी करते डीएम और सीडीओ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के मझगवां ब्लॉक के गांव अंतपुर स्थित गोशाला में मंगलवार रात चार गायें मृत मिलीं। इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए मृत गायों को दफनाने से पूर्व जांच की मांग की। रात में ही नायब तहसीलदार अरविंद कुमार व एसडीएम नहने राम भी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की। गायों की मौत के मामले में प्रधान के पति, सचिव और गोशाला के केयरटेकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बुधवार सुबह डीएम और सीडीओ ने गोशाला का निरीक्षण किया।