{“_id”:”677e05430bc6a96d1501cf49″,”slug”:”corrupt-inspector-arrested-in-bareilly-2025-01-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Police News: बरेली में घूसखोर दरोगा गिरफ्तार, पहले खुद को बताता रहा बेकसूर, हाथ धुलवाए तो खुल गई पोल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी दरोगा दीपचंद – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Bareilly Corruption News : बरेली में पिता और तीन बेटों को मारपीट के मामले में गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर 50 हजार की घूस लेते दरोगा दीपचंद को गिरफ्तार किया गया। एंटी करप्शन टीम ने सोमवार रात को चौकी से उसे रंगेहाथ पकड़ा। बहेड़ी कोतवाली की भुड़िया कॉलोनी चौकी प्रभारी दीपचंद इस मामले में विवेचक था। वह खुद को बेकसूर बताता रहा। हालांकि, जब उसके हाथ पानी से धुलवाए गए, तो केमिकल लगे नोट पकड़ने की वजह से उसके हाथ गुलाबी हो गए। इसके बाद वह कुछ बोल नहीं सका और एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
खुद को बेकसूर बताने वाला दरोगा पोल खुलते ही दोबारा ऐसी गलती न करने की दुहाई देकर खुद को छोड़ने की मांग करने लगा। देवरनियां थाने लाए जाने के बाद उसके सुर फिर बदल गए। उसने पुलिस को बताया कि एंटी करप्शन टीम ने उसे झूठा फंसाया है। हालांकि, उसकी एक न चली। टीम ने उसके कमरे की भी तलाशी ली, पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला। दरोगा के परिवार व पैतृक संपत्ति के बारे में भी जानकारी की गई।
दरोगा दीपचंद पहले बरेली शहर में भी कई थानों में तैनात रह चुका है। इस दौरान शिकायतें मिलीं कि वह बिना घूस लिए कोई काम नहीं करता था। बहेड़ी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने एक मामले को लेकर 20 दिन पहले दीपचंद को मीटिंग में फटकार भी लगाई थी। थाना समाधान दिवस के दौरान एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने दरोगा दीपचंद पर अवैध खनन को लेकर नाराजगी जताई थी और चेतावनी भी दी थी।