नई दिल्ली : शार्क टैंक इंडिया का सीजन 4 हाल ही में 6 जनवरी से शुरू हो गया है. इसने बिजनेस और नए आईडिया को पसंद करने वालों के बीच बहुत एक्साइटमेंट पैदा कर दी. इस शो में हर बार अलग-अलग बिजनेस आइडिया और शार्क्स (निवेशक) के मजेदार पैनल को देखा जाता है. इस बार शो में एक नया चेहरा कुणाल बहल का है, जबकि बाकी पुराने शार्क्स – अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, नमिता थापर, रितेश अग्रवाल और विनीता सिंह – फिर से नजर आ रहे हैं. ये सभी बड़े बिजनेस के मालिक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से सबसे अमीर शार्क कौन है?
ओयो रूम्स के मालिक रितेश अग्रवाल इस सीजन के सबसे अमीर शार्क बनकर सामने आए हैं. महज 30 साल की उम्र में रितेश की कुल संपत्ति ₹16,000 करोड़ है, जिससे वह भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. रितेश को फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी जगह मिली है, जो उनके बिजनेस के सक्सेस को दिखाता है.
शो के पहले एपिसोड में शार्क्स ने मजाक करते हुए रितेश की संपत्ति की बात की. नमिता थापर ने कहा, ‘अब शार्क्स के बीच अमीर और गरीब का फर्क भी दिखने लगा है!’ अनुपम मित्तल ने मजाक करते हुए कहा, ‘रितेश से पैसों और बिजनेस में कैसे मुकाबला करें?’
कुणाल बहल बने नया चेहरा
इस सीजन के शार्क पैनल में अनुपम मित्तल (पीपल ग्रुप), अमन गुप्ता (बोट लाइफस्टाइल), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट) और रितेश अग्रवाल (ओयो) जैसे बड़े नाम हैं. इसके अलावा, कुणाल बहल (स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के सह-संस्थापक) इस बार नए सदस्य के तौर पर शो में शामिल हुए हैं.
रितेश के बारे में
रितेश अग्रवाल ओयो रूम्स के सीईओ हैं. वह भारत के सबसे यंग और सफल बिजनेसमैन में से एक हैं. रितेश का जन्म 16 नवंबर 1993 को उड़ीसा के छोटे से शहर बिसम कटक में हुआ उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान ही बिजनेस की दुनिया में कदम रखने का सपना देखा.