सिंगरौली/सोनभद्र। बुधवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय में सीएमपीएफ संबंधी त्रिपक्षीय समन्वय बैठक एवं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान रीज़नल कमिशनर सीएमपीएफ़, सिंगरौली, श्री पीयूष कान्त जैन, असिस्टेंट रीज़नल कमिशनर (सीएमपीएफ) श्री नवीन निश्चल, विभागाध्यक्ष (सीएमपीएफ), एनसीएल श्री संजय सिन्हा, प्रबन्धक (कार्मिक/सीएमपीएफ), एनसीएल श्री अशोक कुमार त्रिवेणी, मुख्यालय स्तरीय जेसीसी मेम्बर्स, सीएमओएआई प्रतिनिधि, सीएमपीएफ कार्यालय की टीम एवं बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी तथा संविदाकर्मी उपस्थित रहे।
एनसीएल द्वारा इस त्रिपक्षीय समन्वय बैठक एवं पेंशन अदालत का आयोजन कर्मियों की सीएमपीएफ एवं पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के उद्देशय से किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी शिकायतकर्ताओं ने सीएमपीएफ एवं पेंशन भुगतान संबंधी समस्याएँ सामने रखीं तथा सीएमपीएफ कार्यालय टीम द्वारा कई समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा समय-समय पर पेंशनभोगियों की शिकायतों के त्वरित निपटान एवं कर्मी कल्याण हेतु ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।