लखनऊ। महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा प्रयागराज क्षेत्र में विभिन्न रेलवे स्टेशनों और स्थलों पर आवश्यक कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। इन तैयारियों की समीक्षा और निरीक्षण के लिए आज, मण्डल रेल प्रबंधक श्री एस.एम.शर्मा मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ प्रयागराज पहुंचे।
निरीक्षण का आरंभ प्रयागराज संगम स्टेशन से हुआ, जहां सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह तैयार पाई गईं। इसके उपरांत श्री एस.एम.शर्मा प्रयाग जंक्शन पहुंचे और वहां के प्रथम एवं द्वितीय प्रवेश एवं निकास द्वार, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, होल्डिंग एरिया, नव निर्मित फुट ओवर ब्रिज, मेला चिकित्सा केंद्र और आपातकालीन व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
मण्डल रेल प्रबंधक ने एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) में रेलवे और राज्य प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने सभी तैयारियों की समीक्षा की एवं अंतिम निर्देश पारित किए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक, सुरक्षित और यादगार बनाना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। हर श्रद्धालु और यात्री के अनुभव में रेलवे की सेवा और समर्पण झलकना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि रेल सेवाओं और रखरखाव में उत्कृष्टता ही हमारा लक्ष्य है, ताकि महाकुंभ-2025 के दौरान हर यात्री रेलवे की भूमिका को गर्व और संतुष्टि के साथ याद करे।
इसके पश्चात, मण्डल रेल प्रबंधक ने महाकुंभ मेले के दौरान सेवा देने आए विभिन्न राज्यों के रेल कर्मचारियों से संवाद किया और उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को भी संबोधित किया और महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने आरपीएफ जवानों को निर्देश दिया कि यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिसरों में शांति बनाए रखने के लिए पूर्ण सतर्कता और समर्पण के साथ कार्य करें।
रेलवे द्वारा महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत के रूप में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य और रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक ने महाकुंभ की तैयारियों की सराहना की और सफल आयोजन के लिए आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने महाकुंभ की भव्यता और रेलवे के योगदान को दर्शाया, जिससे समर्पण और उत्साह का वातावरण बना। महाकुंभ-2025 के लिए सभी तैयारियों का सफल समापन उत्तर रेलवे की प्रतिबद्धता और दक्षता का प्रमाण है।