Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय हमेशा चर्चा में रहती हैं. सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रही है. फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानना चाहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐश्वर्या राय से जुड़ा दिलचस्प किस्सा. ये किस्सा तब का है जब ऐश्वर्या स्कूल में थीं. पढ़ाई कर रही थीं. सब ठीक चल रहा था. लेकिन फिर अचानक एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोईं. पर आखिर क्यों?
जब 10वीं क्लास में थीं ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस पढ़ाई-लिखाई में बहुत तेज थीं. ऐश्वर्या राय भी हमेशा टॉप करती थीं. उन्होंने इस बारे में साल 2000 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था. वो स्कूल में हेड गर्ल थीं. हर कोई उनकी तारीफ करता था.
पढ़ाई-लिखाई के लिए ऐश्वर्या के माता-पिता ने कभी उन पर प्रेशर नहीं बनाया. पर फिर भी वो हमेशा टॉप करती थीं. लेकिन जब वो 10वीं क्लास में पहुंची तो ऐसा नहीं हुआ. सभी ने सोचा था कि ऐश्वर्या ही टॉपर होंगी. लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ.
फूट-फूट कर रोने लगी थीं एक्ट्रेस
10वीं क्लास में ऐश्वर्या की 7वीं या 8वीं रैंक आई थी. जैसे ही ऐश्वर्या को इस बारे में पता चला तो उन्हें बहुत दुख हुआ. इतना कि वो फूट-फूटकर रोने लगीं. इसे देख ऐश्वर्या के दोस्तों और पैरेंट्स से उनकी मदद की. 12वीं क्लास में ऐश्वर्या को पीसीबी में 90% नंबर आए थे. इन नंबरों से एक्ट्रेस को बॉम्बे के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें – 19 की उम्र में कहर ढाती है इस एक्ट्रेस की लाडली, अब फिल्मों में बिखेरेंगी जलवे, सुहाना-अनन्या को देंगी टक्कर!
किस स्कूल से की थी ऐश्वर्या ने पढ़ाई?
विद्या मंदिर हाई स्कूल से ऐश्वर्या ने स्कूलिंग की. जय हिंद कॉलेज और डी.जी.रुपारेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में भी उन्होंने एडमिशन लिया. लेकिन वो कॉलेज ड्रॉपआउट हैं.
ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इसके 3 साल बाद 1997 में तमिल फिल्म इरुवर में एक्ट्रेस को देखा गया था. इसी साल उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ रिलीज हुई.
Tags: Aishwarya rai, Bollywood news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 21:53 IST