शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता अब अपने अंतिम दिन की ओर बढ़ रही है। प्रतियोगिता में 400 मीटर, 200 मीटर और 100 मीटर रेस, रिले रेस, लॉन्ग जंप, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और रस्सा कस्सी जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। अब तक की प्रतियोगिताओं मे 400 मीटर रेस मे लड़कियों मे प्रथम मधुप्रिया और लड़कों मे राहुल कुमार, 200 मीटर रेस मे प्रथम स्थान पर लड़कियों और लड़कों मे क्रमाश: मधुप्रिया और प्रशांत भारती रहे। कबड्डी में अंबेडकर नगर की लड़कियों ने चिल्लाडांड को हराकर अव्वल रही। रस्सा कस्सी मे भी अंबेडकर नगर की महिलाएं दियापहरी की महिलाओं पर जीत हासिल की। आज तक के मुकाबलों में क्षेत्रीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, और अब फाइनल मुकाबले के लिए चयनित खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह और जोश देखने योग्य रहा, और यह प्रतियोगिता एनटीपीसी सिंगरौली के आस-पास के ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों के बीच सामूहिक भावना को भी बढ़ावा दे रही है। काली मंदिर, बस स्टैंड, बलिया नाला, अंबेडकर नगर, चिल्काकांड, निमियाटांड, दीया पहरी, कोहरौल, घरसड़ी और चंदुआर जैसे गांवों से खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में विशेष बात यह रही कि ग्रामीण महिलाओं ने भी खेलों में भाग लिया और अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
इस खेल कूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 10 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें माननीय परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, और अन्य अधिकारी उपस्थित होंगे