नई दिल्ली: मनीषा कोइराला अपने पेट मोगली का साथ पाकर खुश और आभारी हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपना प्यार जाहिर किया और बताया कि वह उनकी खुशियों की छोटी सी गठरी है. एक्ट्रेस मनीषा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वे कभी अपने वर्कआउट तो कभी सैर— सपाटे से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मोगली के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मोगली कोइराला… जो छोटी सी खुशियों की गठरी है. मुझे हमेशा बिना शर्त ढेरों खुशियां, प्यार और दुलार देता है, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. मेरे पपी ने मुझे आभार का सही मतलब समझाया और मैं उसे अपने साथ पाकर बहुत खुश और आभारी हूं.
Source link