केरल: मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस हनी रोज इन दिनों सिर्फ केरल में नहीं पूरे देश में खबरों में है. खबरों में होने के कारण है कि हनी रोज़ ने एक बिजनेस मैन के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई और जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. दरअसल, यह मामला केरल के एक प्रमुख बिजनेस मैन बॉबी चमणूर और मशहूर एक्ट्रेस हनी रोज के बीच का है. यह विवाद हाल ही में सोशल मीडिया और मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, तो चलिए जानते हैं इस पूरी कहानी को और समझते हैं कि क्या हुआ, और क्यों इसने इतना तूल पकड़ा.
कौन हैं हनी रोज?
हनी रोज, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2005 में की थी, आज मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम बन चुकी हैं. वे अपनी फिल्मों और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी हैं. हनी की फिल्मों में उनकी एक्टिंग और बोल्ड किरदारों के लिए सराहा जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
क्या है मामला?
हनी रोज, जो की मलयालम फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस हैं, ने हाल ही में बॉबी चमणूर पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का आरोप लगाया. हनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद बॉबी को पकड़ लिया गया. हनी ने आरोप लगाया कि बॉबी ने उनके साथ लगातार अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी (obscene and derogatory comments) की थी. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई.
लेकिन मन में सवाल होगा कि बॉबी चमणूर कौन हैं और क्यों इस मामले में उनका नाम सामने आया. बता दें कि बॉबी चमणूर केरल के एक बड़े बिजनेस मैन हैं, जो ‘चमणूर इंटरनेशनल ज्वैलर्स’ के मालिक हैं. वे एक फेमस पर्सनालिटी भी हैं और जिनके कई सारे बिजनेस हैं. उन्होंने कई बड़े-उत्सवों और इवेंट्स में हिस्सा लिया है, जिनमें से एक था जब उन्होंने फुटबॉल के दिग्गज डिएगो माराडोना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. बॉबी को अपनी लाइफस्टाइल और लक्ज़री कारों के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने केरल में रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाने के लिए 812 किमी की दौड़ भी लगाई थी.
यह मामला उस समय सामने आया जब हनी रोज ने सोशल मीडिया पर बॉबी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत शेयर की. हनी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बताया कि बॉबी ने उनके साथ कई बार अश्लील टिप्पणियां की थीं. यह पोस्ट सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की और बॉबी को बुधवार को वायनाड से गिरफ्तार कर लिया.
बॉबी का पक्ष
जब बॉबी से इस मामले में सवाल किया गया, तो उन्होंने आरोपों को नकारा किया. उन्होंने कहा कि हनी ने उनकी दो उद्घाटन कार्यक्रमों (Inauguration programs) में भाग लिया था और दोनों ने मिलकर डांस भी किया था. मैंने केवल मजाक किया था. वे बताते हैं कि उस समय उन्हें कोई समस्या नहीं हुई थी और अब महीनों बाद हनी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 16:45 IST