आरोपी मन्नू सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पटना में कोटक महिंद्रा बैंक में 31.93 करोड़ के हेराफेरी के मुकदमे में प्रवर्तन निदेशालय की टीम बृहस्पतिवार को जिले में पहुंची। वह ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में गई। जहां हेराफेरी के मामले में बिहार जेल में बंद आरोपी मन्नू सिंह की पत्नी रीमा सिंह का बयान दर्ज किया। दोनों की करीब एक करोड़ 66 लाख की सपंति को ईडी पहले ही जब्त कर चुकी है। इसे लेकर पुलिस महकमे में हलचल रही।