युवराज सिंह और विराट कोहली
– फोटो : ICC
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली की कप्तानी को परोक्ष रूप से युवराज सिंह का करियर जल्द खत्म कराने का दोषी ठहराया है। उथप्पा ने दावा करते हुए कहा कि कैंसर से उबरने के बाद युवराज ने फिटनेस से कुछ छूट की मांग की थी, लेकिन इसे तत्कालीन भारतीय कप्तान कोहली ने ठुकरा दिया था। युवराज भारत के सीमित ओवरों के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं और उन्होंने 2011 में वनडे विश्व कप में टीम को मिली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।