Agency:Local18
Last Updated:
Shahrukh Khan Blockbuster Film: कुछ वक्त पहले रिलीज हुई एक फिल्म ने कमाल कर दिया था. ठीक पुष्पा-2 की तरह. मूवी का एक-एक सीन धमाकेदार था.
Shahrukh Khan Blockbuster Film: बॉलीवुड की कुछ फिल्में रिलीज के साथ ही लोगों के दिलों पर राज करती है. इन दिनों पुष्पा-2 की कामयाबी की भी खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म की जानकारी. कई बड़े सितारों ने इस फिल्म में काम किया था. कहानी, एक्टिंग सब इतना परफेक्ट था कि मूवी में पहले ही दिन 74 करोड़ की कमाई कर ली थी.
हम बात कर रह हैं साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ की. शाहरुख खान फिल्म में लीड रोल में थे. इसी मूवी ने पुष्पा-2 की तरह ताबड़तोड़ कमाई की थी.
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’
शाहरुख खान की फिल्मों के लोग दीवाने हैं. जवान के साथ उन्होंने एक बार फिर कमबैक किया था. शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आए थे. जवान को 300 करोड़ के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने रिलीज के कुछ दिन में ही बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली थी.
जवान फिल्म ने कितनी कमाई की थी?
जवान ने वर्ल्ड वाइड 1,152 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के गानों को भी लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला. सोशल मीडिया से लेकर थिएटर तक, चारों तरफ हर कोई जवान की चर्चा कर रहा था.
शाहरुख खान की फिल्म जवान
स्टार कास्ट ने ली थी मोटी फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जवान’ के लिए किंग खान ने 100 करोड़ रुपये की फीस ली थी. वहीं, लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने फिल्म की टोटल कमाई में से भी कुछ हिस्सा लिया था. विजय सेतुपति ने भी मूवी के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
फिल्म ने तोड़े थे कई रिकार्ड्स
जवान साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. फिल्म ने सबसे ज्यादा तेज 400 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड भी बनाया था. मूवी ने 11 दिन में 430 करोड़ रुपए कमा लिए थे. ओपनिंग डे पर 75 करोड़ कमाकर भी फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा भी जवान ने सालों पुरानी रिलीज हो चुकी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 14:16 IST