Indonesia President Prabowo Subianto: भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबियांतो को आमंत्रित किया है. यह तीसरी दफा है जब किसी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति को इस प्रतिष्ठित अवसर पर मुख्य अतिथि बनाया गया है. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह के बाद पाकिस्तान की यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे भारत में हलचल मच गई है.
भारत नहीं चाहता कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो अपनी भारत यात्रा को पाकिस्तान की यात्रा के साथ जोड़ें. भारतीय कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार, भारत ने इस मुद्दे को इंडोनेशिया के साथ उठाया है और उम्मीद जताई है कि सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सीधे पाकिस्तान न जाएं. भारत की यह चिंता विशेष रूप से पाकिस्तान के साथ सीमा पार आतंकवाद और अन्य विवादित मुद्दों के चलते है.
पाकिस्तान यात्रा का संभावित प्रभाव
अगर सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह के तुरंत बाद इस्लामाबाद की यात्रा करते हैं तो यह भारत के लिए नकारात्मक संकेत हो सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं और ऐसे में एक प्रमुख विदेशी नेता की भारत यात्रा के तुरंत बाद पाकिस्तान जाना भारत की कूटनीतिक स्थिति को कमजोर कर सकता है.
भारत-इंडोनेशिया संबंधों की मजबूती
भारत और इंडोनेशिया के बीच राजनीतिक स्वतंत्रता, आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्वतंत्र विदेश नीति पर आधारित मजबूत संबंध हैं. इंडोनेशिया, आसियान क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, और दोनों देशों ने 2016 में सुरक्षा सहयोग के लिए एक व्यापक योजना बनाने पर सहमति जताई थी. इन मजबूत संबंधों के चलते भारत नहीं चाहता कि कोई भी घटना इन पर नकारात्मक प्रभाव डाले.
पूर्व उदाहरण
2018 में जब जोको विडोडो गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे, तब उन्होंने भारत दौरे के तुरंत बाद पाकिस्तान की यात्रा की थी. इस बार, भारत सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि ऐसी स्थिति फिर से न हो.
ये भी पढ़ें: Elon Musk On Keir Starmer: इस देश के PM को पद से हटाने के लिए एलन मस्क ने की सीक्रेट मीटिंग! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा