धूप निकलते ही खिले चेहरों के साथ जाती महिला और युवती
मथुरा। मौसम का मिजाज बदलते ही पारा ऊपर चढ़ने लगा है, लेकिन तेजगति से चल रही सर्द हवाएं अभी भी परेशानी बढ़ा रही हैं। हालांकि दिन में खिली धूप कुछ राहत दे रही है, जबकि सुबह-शाम के समय ठिठुरन का आभास बना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार की रात से तेजी के साथ तापमान लुढ़कने की संभावना जताई है।