लखनऊ। आरडीएसओ में राजभाषा हिंदी को वैश्विक भाषा के रूप में स्थापित किए जा रहे प्रयासों के तहत दिनांक 10.01.2025 को विश्व-हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर “राजभाषा हिंदी” विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न निदेशालयों के लगभग 25 रेलकर्मियों ने भाग लिया।
साथ ही, वर्ष 2025 में विश्व हिंदी दिवस के थीम “हिन्दी: एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज़” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में संगठनकर्मियों द्वारा अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए गए एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी डॉ.वीणा कुमारी वर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान कर विजेताओं का उत्साहवर्धन किया गया।