Last Updated:
R Madhavan Film Hisaab Barabar: आर माधवन अपनी नई फिल्म ‘हिसाब बराबर’ लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म थिएटर्स में नहीं बल्कि, ओटीटी पर दस्तक देगी. ट्रेलर लॉन्च के दौरान आर माधवन ने बताया कि फिल्म में अपने किरदार को निभाना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की कहानी है ‘हिसाब बराबर’.
- आर माधवन ने अपने किरदार को बताया चैलेंजिंग.
- इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपकमिंग फिल्म ‘हिसाब बराबर’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह एक आम आदमी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस बीच आर माधवन ने बताया कि फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में राधे मोहन का किरदार निभाना उनके लिए एक मजेदार चुनौती रही. यह फिल्म इसी महीने जनवरी में रिलीज होने के लिए तैयार है.
‘हिसाब बराबर’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आर माधवन ने कहा, ‘मैं जी5 के साथ अपने पहले वेंचर हिसाब बराबर का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. राधे मोहन शर्मा का किरदार निभाना एक मजेदार चुनौती रही. वह एक साधारण व्यक्ति हैं, जो एक असाधारण स्थिति में पड़ जाता है. उसका सफर किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं है.’
आर माधवन ने कहा, ‘हिसाब बराबर एक ऐसी फिल्म है, जो हर एज ग्रुप को पसंद आएगी. यह एक आम आदमी और भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी लड़ाई की कहानी है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि लोग इस प्रासंगिक कहानी को देखने के लिए एक साथ आएं, क्योंकि राधे की दृढ़ता और उसके लड़ाई की कहानी लोगों को प्रेरित करेगी.’
डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर कही ये बात
‘हिसाब बराबर’ के डायरेक्टर अश्विनी धीर ने कहा, ‘हिसाब बराबर एक ऐसी कहानी है, जो आपका हर फ्रेम में मनोरंजन करेगी. आर माधवन, नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी जैसे दमदार कलाकारों के साथ यह फिल्म भ्रष्टाचार और इंसाफ पर एक दिलचस्प नजरिया पेश करती है. हालांकि, जो चीज इसे वास्तव में खास बनाती है, वह है इसमें मौजूद कॉमेडी, जो मनोरंजन की एक अतिरिक्त खुराक देता है, जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए.’
इस दिन रिलीज होगी ‘हिसाब बराबर’
बताते चलें कि ‘हिसाब बराबर’ एक रेलवे टिकट चेकर राधे मोहन की कहानी है, जो अपने बैंक खाते में एक छोटी सी गड़बड़ी का पता लगाता है. अश्विनी धीर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हिसाब बराबर’ 24 जनवरी 2025 को जी5 पर रिलीज होगी.