अनपरा/सोनभद्र। थाना अनपरा परिक्षेत्र में स्थित रेणुसागर पुलिस चौकी क्षेत्र में हाई प्रोफ़ाइल चोरियों में शामिल ट्रेलर के डाला चोरी मामले में रेणुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए डाला सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान कर दिया।
बता दें कि दुद्धी निवासी रविन्द्र जायसवाल ने 30 अक्टूबर 2024 को अनपरा थाने में प्रार्थना पत्र दिया था कि अनपरा थाना अंतर्गत सिदहवा स्थित एक जनरल स्टोर के पास उनका वाहन दुर्घटना होने के पश्चात् वाहन का डाला खडा किये थे। जहाँ से उनका डाला 29 अक्टूबर की रात्रि चोरी हो गया। लगभग एक महीने तक तत्कालीन एसओ पंकज पाण्डेय ने पीड़ित की शिकायत को दर्ज नहीं किया। जब मामला एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया के पास पहुंचा तो क्षेत्र की कई चोरियों में शिकायत दर्ज ना करने सहित अन्य कार्यों मे लापरवाही बरतने के आरोप मे एडीजी के निर्देश पर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अनपरा कोतवाल पंकज पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया था। तभी से यह चोरी हाई प्रोफ़ाइल हो गई थी और पुलिस पर इस चोरी का पर्दाफाश करने के लिए काफी दबाव था। रेणुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने एक एक कड़ी को जोड़ते हुए आखिरकार डाला चोर तक पहुंच गए। डाला चोरी प्रकरण में प्रकाश कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय राम असारे सोनी निवासी गोरबी मार्केट थाना मोरवा जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में और गिरफ्तारियां होनी है जिनकी तलाश की जा रही है।