1 of 9
kannauj railway station accident
– फोटो : अमर उजाला
रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे ने इत्र और इतिहास की नगरी को हिलाकर रख दिया। हादसे की हकीकत बताते हुए घायल ने कहा कि शटरिंग टूटने के बाद वह लोग आगे भाग रहे थे और पीछे से लिंटर गिर रहा था। कुछ ही देर में आधा लिंटर गिर गया और उसमें फंसकर 25 मजदूर घायल हो गए। ग्राम चौरा चांद निवासी मजदूर कमलेश ने बताया कि उसके गांव के 15 मजदूर लिंटर डालने के लिए आए थे। प्लेटफार्म नंबर एक की ओर तीसरे पिलर के पास की शटरिंग टूटने से लिंटर गिरा। जब तक संभालने का प्रयास किया, आगे की शटरिंग टूटने लगी और आधा लिंटर गिर गया।
2 of 9
हादसे में घायल मजदूर
– फोटो : अमर उजाला
लिंटर गिरने पर वह लोग बाहर भागने लगे और पीछे से लिंटर गिर रहा था। हादसे की जानकारी देते हुए घायल मजदूर बेहोश हो गया। वहीं, मजदूर पन्नालाल एक साथी को खोजता नजर आया। पन्नालाल का कहना था कि उसका एक साथी पहले पिलर के पास दबा हुआ है। उसने अपने गांव के एक व्यक्ति और सिपाही के साथ वहां पर जाकर देखा, लेकिन मलबे में कोई नजर नहीं आया।
3 of 9
हादसे में घायल मजदूर
– फोटो : अमर उजाला
आम लोगों ने भी मलबा हटाने में की मदद
नगर पालिका के सफाई कर्मियों, मजदूरों, बचाव टीम के साथ ही आम लोगों ने भी मलबा हटाने में मदद की। काफी देर तक कई लोग मलबा हटवाने में लगे रहे।
4 of 9
kannauj accident
– फोटो : amar ujala
जीटी रोड पर लगा जाम
एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहनों के चलते जीटी रोड से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। ऐसे में जीटी रोड से गुजरने वाले वाहन जाम में फंस गए। काफी देर तक जीटी रोड पर जाम लगी रही। राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
5 of 9
kannauj accident
– फोटो : amar ujala
कमजोर शटरिंग टूटने से 150 फीट लंबा लिंटर ढहा
अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे निर्माणकार्य के दौरान भीषण हादसा हो गया। शनिवार दोपहर करीब 2:20 बजे शटरिंग टूटने से 150 फीट लंबा लिंटर ढह गया। हादसे में 40 से अधिक मजदूर दब गए। देर शाम तक मलबे से 26 मजदूरों बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात गंभीर घायलों में तीन को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। लिंटर गिरते ही ठेकेदार मौके से फरार हो गया। मलबे में करीब 14 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।