गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) त्यौहार के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये विशेष तैयारियाँ की गई हैं। मेला अवधि में गोरखपुर से नौतनवा के मध्य 05016 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी चलाई जा रही है। इस खंड पर चलने वाली सभी 08 एक्सप्रेस एवं विशेष गाड़ियों का ठहराव नकहा जंगल स्टेशन पर प्रदान किया गया है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे सुरक्षा बल तथा वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त कर्मियों को गोरखपुर जं0, गोरखपुर कैंट एवं नकहा जंगल स्टेशनों पर तैनात किया गया है। उद्घोषणा प्रणाली, पूछताछ कार्यालय एवं सहायता बूथ पर कार्यरत रेलकर्मी, यात्रियों को गन्तव्य तक यात्रा करने हेतु वैकल्पिक गाड़ियों का सुझाव तथा ट्रेन संचलन की अद्यतन सूचना लगातार प्रदान कर रहे हैं। स्टेशनों पर साफ-सफाई के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं।
गोरखपुर स्टेशन के कैब-वे में एक अनारक्षित टिकट काउन्टर की व्यवस्था की गयी है। गोरखपुर स्टेशन के दक्षिण निकास की तरफ 09 तथा उत्तर निकास की तरफ 03 अनारक्षित टिकट काउन्टर कार्यरत है। प्लेटफार्म सं. 01 पर रेलवे चिकित्सालय द्वारा चिकित्सा बूथ लगाया गया है। गोरखपुर के प्लेटफार्म सं. 01 एवं 09 पर राजकीय रेल पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल सहायता बूथ लगाये गये हैं।
नकहा जंगल स्टेशन पर प्लेटफार्म सं. 01 पर रेलवे चिकित्सालय द्वारा चिकित्सा सहायता बूथ लगाया गया है। इसके अतिरिक्त यात्री सहायता बूथ तथा राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल सहायता बूथ 24 घंटे कार्यरत है। टिकट जॉच कर्मचारियों को 24 घंटे यात्रियों की सुविधा हेतु तैनात किया गया है। नकहा जंगल स्टेशन पर दो अनारक्षित टिकट काउन्टर निरन्तर कार्यरत हैं तथा उद्घोषणा प्रणाली से यात्रियों की सुविधा हेतु उद्घोषणा की जा रही है।
यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिये प्लेटफार्मों, उपरिगामी पुलों तथा सर्कुलेटिंग एरिया में समुचित प्रकाश की व्यवस्था की गयी है, जिससे कि संरक्षा एवं सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सके। जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर यात्रियों को बिना टिकट यात्रा न करने, टेªन की छत एवं पायदान पर यात्रा न करने, ज्वलनशील/विस्फोटक/हानिकारक सामग्री लेकर न चलने, स्टेशन परिसर में गन्दगी न करने, अनाधिकृत व्यक्तियों से खानपान सामग्री क्रय न करने तथा दलालों के माध्यम से टिकट की खरीद न करने की अपील की जा रही है।