लखनऊ l आरडीएसओ द्वारा दिनांक 13/01/2025 को परिसर वासियों को तेजी से फैल रहे HMPV Virus के बारे में जागरूक करने हेतु एक जागरुकता रैली निकाली गयी l रैली में पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को HMPV virus के लक्षण, बचाव और रोकथाम के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी l
इस रैली का संचालन आरडीएसओ के सिविल अनुरक्षण अनुभाग द्वारा किया गया एवं सफाई कर्मियों ने भी सक्रीय रूप से सहभागिता की l