लखनऊ। मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने गणतंत्र दिवस समारोह को भव्यता व गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित करा ली जाए।
उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के दृष्टिगत विधान भवन के समक्ष मुख्य भवन व लोक भवन के बाह्य भाग की रंगाई-पुताई एवं सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधान भवन व लोक भवन के सम्मुख स्व.चौधरी चरण सिंह एवं स्व० श्री गोविंद वल्लभ पंत जी की प्रतिमा सहित समस्त प्रतिमाओं की सफाई कराई जाए।
उन्होंने कहा कि लोक भवन, विधान भवन, बापू भवन, नवीन भवन, शास्त्री भवन, योजना भवन, दरबारी लाल शर्मा भवन तथा विकास भवन को विद्युत सजावट से प्रकाशमान किया जाए। विधान भवन व लोक भवन की फसाड लाइट तथा विद्युत सजावट की ट्रायल के रूप में रोशनी की जांच 24 जनवरी को ही करा ली जाए।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित अतिथियों के वाहनों के प्रवेश नियंत्रण एवं पार्किंग की व्यवस्था पुलिस कमिश्नर, लखनऊ एवं डीसीपी या एडीसीपी, यातायात के सहयोग से सचिवालय के अन्दर सुनिश्चित कराई जाए। सुरक्षा मानकों का परीक्षण शासन और प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय से कराया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन श्री के.रवीन्द्र नायक, मण्डलायुक्त लखनऊ डॉ.रोशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।