Last Updated:
Swapnil Joshi Movie: स्वप्निल जोशी एक मशहूर टीवी एक्टर हैं, जिन्हें दर्शक पापुलर शो ‘श्रीकृष्ण’ में भगवान कुष्ण और ‘रामायण’ में लव का किरदार निभाने की वजह से याद करते हैं. वे अपनी अगली फिल्म में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बने हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में…और पढ़ें
नई दिल्ली: टीवी जगत का मशहूर सितारे स्वप्निल जोशी जल्द ही मराठी फिल्म ‘जिलबी’ में नजर आएंगे, जिसमें वे दिलचस्प रोल में नजर आएंगे. उन्होंने अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे ‘जिलबी’ में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. स्वप्निल जोशी ने कहा, ‘जिलबी के माध्यम से मराठी सिनेमा में पहली बार पुलिस की दुनिया नजर आएगी. फिल्म में मैं एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका निभा रहा हूं, जो सतह पर सख्त लगता है, लेकिन उसके अंदर कई और परतें हैं, जो तुरंत सामने नहीं आती हैं.
एक्टर ने बताया, ”जिलबी’ में सच्चाई के साथ-साथ मनोरंजन भी है. फिल्म की कहानी को मराठी परिवेश में गढ़ा गया है, इसलिए यह सभी पीढ़ियों के दर्शकों को पसंद आएगी. यह एक गहरी भावनात्मक कहानी है, लेकिन इसे एक थ्रिलर की तरह शूट किया गया है. ‘जिलबी’ दर्शकों को ‘सत्या’ और ‘कंपनी’ जैसी कल्ट क्लासिक्स की याद दिलाएगी.’
आनंद पंडित के साथ जुड़ना रहा खास
स्वप्निल जोशी ने इस प्रोजेक्ट पर निर्माता आनंद पंडित के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बात की. एक्टर ने बताया, ‘उनके साथ काम करना एक सुखद अनुभव था. वह नई कहानियों वाले प्रोजेक्ट का समर्थन करना पसंद करते हैं, जो पूरे देश के दर्शकों को पसंद आएगी.’
स्वप्निल जोशी ने बताया कि एक एक्टर के तौर पर ‘जिलबी’ उनके लिए एक असाधारण जर्नी रही है. एक्टर ने कहा, ‘जिलबी की कहानी को यह बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है और इसने मुझे उस तरह के तीखे संवाद और हाजिरजवाबी दी है जो हम मुख्यधारा के सिनेमा में अब और नहीं सुनते. मैं फिल्म के रिलीज होने और हमारी कड़ी मेहनत के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.’ निर्माता आनंद पंडित ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा, ‘यह एक बहुत ही अनोखी पुलिस फिल्म है, जो शैली को परिभाषित करने वाली साबित होगी.’
नितिन कांबले ने किया निर्देशन
स्वप्निल जोशी के साथ ‘जिलबी’ में प्रसाद ओक, शिवानी सुर्वे, गणेश यादव, परना पेठे, प्रणव रावराने, अश्विनी चावरे, राजेश कांबले, दिलीप कराडे और आदित्य भालेराव भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. ‘जिलबी’ का निर्देशन नितिन कांबले ने किया है और अमर मोहिले ने फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है. सादिक इकबाल ने फिल्म का संपादन और गणेश उटेकर ने कैमरा वर्क संभाला है.
January 13, 2025, 20:50 IST