India’s Biggest Star: अक्षय कुमार-आमिर खान के स्टारडम को अब अल्लू अर्जुन जैसे नए स्टार्स चुनौती दे रहे हैं, मगर कोई उस हीरोइन जितना पॉपुलर नहीं है, जिसके नाम तीन 1000 करोड़ी ब्लॉकबस्टर देने का रिकॉर्ड है. एक्ट्रेस की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस से 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. वे आज भले ग्लोबल स्टार हैं, लेकिन करियर के बुरे फेस पर उन्हें फिल्मी पंडितों और आलोचकों ने नकार दिया था. वे फिर से उठ खड़ी हुईं और दुनियाभर में छा गईं.
Source link