Last Updated:
Best Horror Movie: कुछ फिल्में कितनी भी पुरानी हो जाएं, पर फैंस उन्हें भूला नहीं पाते हैं. ऐसी ही एक बहुत डरावनी बॉलीवुड फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी.
Best Horror Movie: डरावनी कहानी देखने का एक अलग मजा है. बैक टू बैक ट्विस्ट देखने में जितने बढ़िया लगते हैं, उतना ही ज्यादा फैंस को डराते भी हैं. बॉलीवुड की एक बहुत डरावनी फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी. सैफ अली खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई बड़े सितारे इस मूवी में नजर आए थे. ऐसे में अगर आप भी हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो इस मूवी को देख सकते हैं.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘डरना मना है.’ इस फिल्म की कहानी ने लोगों को बहुत डराया था. सालों बाद भी बॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर फिल्म में इस मूवी का नाम शामिल है.
इस डरावनी फिल्म का नहीं कोई जवाब
फिल्म ‘डरना मना है’ को प्रवाल रमन ने डायरेक्ट किया था. प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा थे. सैफ अली खान और शिल्पा के अलावा मूवी में विवेक ओबेरॉय, संजय कपूर, नाना पाटेकर, आफताब शिवदासनी और समीरा रेड्डी जैसे सितारे नजर आए थे. IMDb पर इस मूवी को 10 में से 6.3 रेटिंग मिली है.
फिल्म ‘डरना मना है’ की कहानी
कहानी है दोस्तों, रात के अंधेरे और गाड़ी की. इस गाड़ी में कई लोग बैठे हैं. अचानक गाड़ी खराब हो जाती है. यहीं से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है. बैक टू बैक ट्विस्ट आते हैं. गाड़ी में बैठे आदमी से कोई लिफ्ट मांगता है और कुछ देर बात उसकी मौत हो जाती है. गौर करने वाली बात है कि लिफ्ट मांगने के बाद आदमी खुद बताता है कि वो भूत है. लेकिन गाड़ी चला रहा आदमी इस बात पर विश्वास नहीं करता.
डरना मना है फिल्म
इसे भी पढ़ें – इस फेमस एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ! रंग-रूप बना ‘श्राप’…हाथ से गई बड़ी फिल्म, बिग बॉस में आ चुकी नजर
बजट से ज्यादा की थी कमाई
4 करोड़ के आसपास इस फिल्म का बजट था. लेकिन कमाई के मामले में फिल्म बहुत आगे निकल गई थी. 9 करोड़ के आसपास फिल्म ने कमाई की थी. धांसू कहानी के साथ-साथ मूवी के सारे किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया था.
फिल्म ‘डरना मना है’ के लिए लोगों का प्यार देखने के बाद ही फिल्म ‘डरना जरूरी है’ बनाई गई थी. दोनों ही फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया था.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 17:44 IST