Last Updated:
25 साल पहले एक बॉलीवुड फिल्म आई थी जिसका आज भी लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म ने दो नए-नवेले एक्टर्स को रातों-रात स्टार बना दिया था. फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही उन्हें खून…और पढ़ें
नई दिल्ली. अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म की सफलता ने दोनों एक्टर्स को रातोंरात स्टार बना दिया था. लोगों के बीच फिल्म के गाने और लुक को लेकर जबरदस्त क्रेज था. ‘कहो ना प्यार है’ में अमीषा पटेल के सादगी भरे अंदाज ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई थी कि एक्ट्रेस को फिल्म की सक्सेस के बाद खून भरे खत मिलते थे.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए अमीषा पटेल ने अपने उस अनुभव को याद किया और बताया कि कैसे खून भरे खत देखकर वो डर जाती थीं. एक्ट्रेस कहती हैं कि कुछ फैन ऐसे भी थे जो उनकी फोटो को मंदिर औऱ चर्च में ले जाते थे और उनकी तस्वीर से शादी कर लेते थे. वो बताती हैं कि फैन उनके पास फोटो भेजते थे जिसमें सिंदूर लगा होता था, माला होती थी और लिखा रहता था कि तुम सिर्फ मेरी हो.
लव लेटर के साथ ही मिलते थे हेट लेटर
वो आगे कहती हैं, ‘मुझे फोटो के साथ ही हेट लेटर भी मिलते थे. एक लेटर पर लिखा था कि तुम बॉबी देओल, सनी देओल के साथ कैसे काम कर सकती हो, तुम सिर्फ मेरी हो सोनिया. मुझे खून से लिखे खत मिलते थे. ये सब बहुत अच्छा था, लेकिन उतना ही डरावना भी था.’
एक्ट्रेस का पीछा करते थे फैंस
अमीषा पटेल बताती हैं कि कुछ फैंस दीवानगी में हर हद पार कर देते थे. यहां तक कि उनकी एक झलक पाने के लिए उनका पीछा करते थे. ‘कहो ना प्यार है’ एक्ट्रेस बताती हैं, ‘मेरे सिक्योरिटी और वॉचमैन को लोगों को पीछे हटाना पड़ता था. उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था. फैंस अपने हाथ से लिखे हुए खत लेकर अचानक ही मेरे घर के बाहर आ जाते थे. उन दिनों अलग तरह का क्रेज था.’
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 14, 2025, 16:45 IST