महाकुंभ आरंभ हो चुका है. भव्य और दिव्य आलौकिक महाकुंभ का पुण्य लाभ लेने के लिए देश-विदेश से करोड़ों लोग उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में आ रहे हैं. प्रयागराज में संगम के तट पर हिंदू सनातन धर्म का महाकुंभ 2025 पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है. आज विश्व भर में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की चर्चा हो रही है. इस अद्भुत समागम के शुभ अवसर का आपको साक्षी बनाने के लिए ‘एबीपी लाइव धर्म प्रवाह’ (ABP Live Dharam Pravah) विशेष कार्यक्रम लेकर आया है.
महाकुंभ के अवसर पर आप त्रिवेणी में उपस्थित संतों की ओज पूर्ण वाणी और वचनों की गंगा में डुबकी लगा सकेंगे. ABP Live पर यह ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम 14 जनवरी यानि आज शाम 6 बजे प्रसारित किया जाएगा. इस धार्मिक समागम में 9 हिंदू धर्म की महान विभूतियां आपको धर्म और आध्यात्म की ऐसी दुनिया में लेकर चलेंगे जिसमें डुबकी लगाकर आप स्वयं को गौरवान्वित करेंगे. ABP Live के ‘धर्म प्रवाह’ कार्यक्रम में देश के जानमाने संत अपन विचार रखेंगे-
- स्वामी शैलेशानंद गिरी जी महाराज
- स्वामी प्रेमानंद महाराज निरंजनी अखाड़ा
- अनिरुद्ध आचार्य महाराज
- स्वामी चिदानंद सरस्वती जी
- महामंडलेश्वर हिमांगी सखी जी
- स्वाति मिश्रा, सिंगर
- चिन्मयानंद बापू जी महाराज
- सनक सनातन प्रभु
- दिव्यानंद पुरी जी महाराज
वैदिक ज्योतिष में 9 अंक को पूर्ण अंक माना गया है. इस कार्यक्रम में 9 संत अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. ‘ABP Live Dharam Pravah’ कार्यक्रम महाकुंभ और सनातन धर्म को लेकर मन में आने वाले प्रश्न और जिज्ञासा का शांत करेगा. ये विद्वान संत आपको हिंदू धर्म में तीर्थराज प्रयाग की महिमा का वर्णन करेंगे और बताएंगे कि ये क्यों सभी तीर्थों का राजा है. रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी लिखते हैं-
को कहि सकइ प्रयाग प्रभाऊ
कलुष पुंज कुंजर मृगराऊ।।
अर्थात अगर पाप किसी हाथी के समान है तो तीर्थराज प्रयाग उस हाथी को भी मात देने वाले सिंह के समान है. और हम इस वक्त इसी पौराणिक महत्ता वाले तीर्थराज प्रयाग में मौजूद हैं.
ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार का महाकुंभ अति विशेष हैं. 144 साल बाद महाकुंभ के अवसर पर महान संयोग बना है. पूर्णिमा की तिथि से आरंभ महाकुंभ सनातन धर्म में एक विशेष महत्व रखता है. ABP Live Dharam Pravah कार्यक्रम का मकसद आम जनमानस तक महाकुंभ और सनतान धर्म की महत्ता और उपयोगिता के प्रति जागरुक करना है. क्यों महाकुंभ एक आयोजन मात्र नहीं है. महाकुंभ एक दर्शन है. जो वसुधैव कुटुंबकम की परिकल्पना को साकार करता है. सनातन धर्म के मूल संस्कार और मुख्य विचार धारा को ABP Live Dharam Pravah आप तक पहुंचाने का एक सुक्ष्म प्रयास करने जा रहा है. इस प्रयास को आप यहां देख सकते हैं-
Youtube / abp_live
Facebook / abplive
www.abplive.com (English and Hindi)
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: स्वामी कैलाशानंद गिरी कौन है, जिन्हें स्टीव जॉब्स की पत्नी ने बनाया आध्यात्मिक गुरु