ककरी/सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने सोमवार को ककरी परियोजना का रात्रि दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना के कर्मियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा आपकी मेहनत, समर्पण और नवाचार हमारे संचालन को और अधिक उत्पादक और सुरक्षित बना रहा है। मैं आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप इसी उत्साह और समर्पण के साथ आगे भी काम करते रहेंगे| साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मियों की मेहनत और प्रतिबद्धता से कंपनी के लक्ष्यों को प्राप्त करना संभव हुआ है।
इस अवसर पर ककरी परियोजना के महाप्रबंधक श्री राजेंद्र वर्मा, परियोजना के श्रमिक संघ प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण, निदेशक वित्त के तकनीकी सचिव श्री राजेश कुमार एवं अन्य परियोजना कर्मी उपस्थित रहे।