Last Updated:
Anupamaa Spoiler Alert: चर्चित टीवी शो ‘अनुपमा’ में एक के बाद एक ट्विस्ट देखे जा रहे हैं. हर कुछ महीनों में लीप के साथ नए किरदारों की एंट्री से शो को मनोरंजक बनाने की कोशिश चल रही है. इन दिनों टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में प्रेम…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- राही से खफा हैं प्रेम की दादी और पिता.
- दोनों मिलकर लेंगे अनुपमा और राही से बदला.
- प्रेम की वापसी से कहानी में आएगा नया मोड़.
नई दिल्ली (Anupamaa Spoiler Alert). कई सालों तक टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहे टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसीलिए मेकर्स इसमें नए प्रयोग कर रहे हैं. पहले राही, माही और प्रेम का लव ट्राएंगल दिखाया. अब प्रेम के परिवार को फ्रेम में ला रहे हैं. टीवी शो ‘अनुपमा’ में कोठारी परिवार की एंट्री काफी सॉलिड तरीके से की गई है. प्रेम अपने परिवार को अपना मानता नहीं है. वहीं, अनुपमा और राही उसी परिवार के 4 सदस्यों से मुलाकात कर चुकी हैं.
टीवी शो ‘अनुपमा’ की लीड कैरेक्टर्स अनुपमा और राही को हाल ही में कोठारी परिवार के लिए कैटरिंग का ऑर्डर मिला था (Anupama Written Update). इन दोनों के साथ ही परिवार के बाकी लोग भी इतना बड़ा ऑर्डर मिलने से बहुत खुश थे. लेकिन उससे पहले कहानी में 2 ट्विस्ट आ गए. पहले अनुपमा और राही की बीच सड़क पर प्रेम की मोटी बा यानी दादी से लंबी-चौड़ी बहस हुई और उसके बाद प्रेम के पिता मिस्टर कोठारी से. देखा जाए तो प्रेम के घर में राही की एंट्री काफी गलत नोट के साथ हुई है.
Anupamaa Upcoming Episode: दादी और पिता लेंगे अपमान का बदला
‘अनुपमा’ के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि जब अनुपमा और राही प्रसाद बनाने के लिए कोठारी निवास पहुंचती हैं तो मोटी बा गार्ड से उन्हें बाहर ही इंतजार करने के लिए कहती हैं. बाद में अनुपमा और उसकी बेटी राही को पता चलता है कि ख्याति कोठारी की सास वही हैं, जिनसे उन दोनों की सड़क पर बहस हुई थी. लेकिन ट्विस्ट यहीं थमा नहीं. थोड़ी देर बाद सीक्वेंस में मिस्टर कोठारी की एंट्री होती है. कमाल की बात थी कि मोटी बा अनुपमा और राही का सीसीटीवी फुटेज उन्हें पहले ही भेज चुकी थीं.
Anupamaa Story: अब बदल जाएगी पूरी कहानी
‘अनुपमा’ की कहानी में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है. मोटी बा और मिस्टर कोठारी अनुपमा और राही की जिंदगी तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रेम इन दिनों सीक्वेंस से बाहर है. आखिरकार, अनुपमा और राही पर मुसीबतों का पहाड़ देखकर उसे कोठारी हाउस में एंट्री करनी पड़ेगी. इसके बाद अनुपमा के परिवार को प्रेम की असलियत यानी उसकी अमीरी का पता चलेगा. ‘अनुपमा’ शो के फैंस अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रेम की नेटवर्थ देखकर तोषू भाई, पाखी और बा उस पर कितना प्यार न्योछावर करेंगे.
Anupamaa Show TRP: प्यार के लिए घर लौटेगा प्रेम
जब प्रेम की मोटी बा को राही और प्रेम की खबर लगेगी तो वह राही को उससे दूर रहने की नसीहत जरूर देंगी. लेकिन बाद में प्रेम की घर वापसी के लिए उन्हें राही के सामने झुकना पड़ेगा. अनुपमा और प्रेम की सौतेली मां ख्याति कोठारी दोनों का रिश्ता बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगी. फिर मोटी बा उसे घर में तो स्वीकार लेंगी लेकिन अपने मन में नहीं. इसी बीच माही को भी प्रेम और राही की जिंदगी में खटास लाने का मौका मिल जाएगा. इसके साथ ही शो की टीआरपी भी बढ़ जाएगी.
कोठारी परिवार का स्टेटस देखकर राही को अनुज की याद आई. फिर मां-बेटी ने दोनों की तुलना भी की. इससे पता चलता है कि ‘अनुपमा’ के दर्शकों को अगले कुछ महीनों तक प्यार, तकरार, नफरत, अमीरी-गरीबी जैसे कई ट्विस्ट के लिए तैयार रहना चाहिए.
Mumbai,Maharashtra
January 14, 2025, 18:16 IST