बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना खदान के मुख्य द्वार पर स्थित बाबा बाघम्बर मंदिर पर मंगल को पूजा हवन करने के बाद सैकड़ो लोगों को भंडारा कराया गया। मंदिर समिति ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर दोपहर 2 बजे से देर शाम तक सैकड़ो लोगों को भंडारा प्रसाद खिलाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर बाबा का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।