Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने घर में हुए हमले के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. आज यानी गुरुवार सुबह करीब 4 बजे उनके घर पर चोरी की बड़ी घटना हुई. चोरी के दौरान सैफ अली खान पर सदिंग्ध आरोपी ने चाकू से हमला…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद ममता कुलकर्णी ने सिक्योरिटी पर सवाल उठाए हैं।
- ममता ने वीडियो शेयर कर सैफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
- उन्होंने सवाल किया कि क्या सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी को गंभीरता से लेते हैं?
नई दिल्ली. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सैफ अली खान हमले के बाद से लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. सैफ से मिलने अस्पताल में लगातार कई सेलेब्स आ रहे हैं. कई लोगों ने इस तरह का वारदात पर सवाल भी उठाए हैं. अब खुद ममता कुलकर्णी ने इस मामले पर रिएक्ट किया है.
एक्टिंग की दुनिया के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है. हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर इतने वीआईफी इलाके में चोर कैसे घुस सकता है. ना सिर्फ स्टार्स बल्कि फैंस भी इस हमले के बाद से हैरान हैं. अब खुद 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
ममता ने वीडियो शेयर कर जताया दुख
सैफ अली खान के घायल होने की खबर जबसे सामने आई है, तब से ही हर ओर टेंशन का माहौल बना हुआ है. कई लोग अपनी वीडियो और पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और सुरक्षा की मांग भी कर रहे हैं. इसी बीच 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने भी वीडियो शेयर कर सिक्योरिटी पर सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सैफ को लेकर दुख जाहिर किया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 16, 2025, 18:44 IST