Last Updated:
बॉलवुड के जाने माने एक्टर एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह 2 बजे जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले के बाद से ही सैफ का इलाज चल रहा है. ऐसे में अब सैयद असीम वकार ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए इस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा हमला.
- सैयद असीम वकार ने उठाए सुरक्षा पर सवाल.
- सोनाक्षी सिन्हा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले पर अब AIMIM के नेता सैयद असीम वकार ने भी रिएक्ट किया है. उनका कहना है ऐसे वीवीआईपी के घर में घुसकर उन पर हमला करना किस तरह की मानसिकता उजागर कर रहा है. कहीं कोई अपराधिक व्यक्ति ने कुमार विश्वसा के भड़काऊ भाषण से प्रेरित होकर तो ये हमला नहीं किया है.
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है. हर कोई सिर्फ यही बात कर रहा है कि आखिर कोई कैसे ऐसी सिक्योरिटी में घुसकर उन पर हमला कर सकता है. ना सिर्फ स्टार्स बल्कि फैंस भी एक्टर को लेकर टेंशन में हैं कि आखिर आरोपी वहां तक पहुंचा कैसे. इसके साथ ही बॉलीवुड सितारों की सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसी बीच अब सैयद असीम वकार ने भी इस तरह के हमले के बाद कुमार विश्वास पर निशाना साधा है.
हमले पर भड़के सैयद असीम वकार
गौरतलब है कि जबसे सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर आई है, तबसे ही हर ओर टेंशन के बादल छाए हुए हैं. इस बीच अब सैयद असीम वकार ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दुखा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि कल रात जो सैफ के घर हमला हुआ इस पर बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है कि वीआईपी इलाके में घुसकर एक अभिनेता पर चाकुओं से वार किया जा रहा है, ये किस तरह की मानसिकता है.
.. @MumbaiPolice को इस दिशा में ज़रूर जांच करना चाहिए की कही ऐसा तो नहीं की #सैफ_अली_खान साहब पर हमला करने वाला अपराधी #कुमार_विश्वास से तो प्रेरित नहीं था ?
दूसरा मैं ये मांग करता हूँ की @SonakshiSinha ,ज़हीर इक़बाल और @ShatruganSinha साहब के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी जाये ? pic.twitter.com/tPdKtHFrx0— syed asim waqar (@syedasimwaqar) January 16, 2025