इमरजेंसी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
इमरजेंसी
कलाकार
कंगना रनौत
,
अनुपम खेर
,
सतीश कौशिक
,
श्रेयस तलपदे
,
मिलिंद सोमण
,
महिमा चौधरी
और
अरमेंद्र शर्मा आदि
लेखक
कंगना रनौत
,
रितेश शाह
और
तनवी केसरी पसुमर्थी
निर्देशक
कंगना रनौत
निर्माता
कंगना रनौत
,
उमेश कुमार बंसल
और
, रेणु पिट्टी
रिलीज:
17 जनवरी 2025
क्रैश कोर्स समझते हैं ना आप? किसी विषय को लेकर की गई पूरी तैयारी का फटाफट रिवीजन समझ लें या किसी विषय का सिंहावलोकन कराने के लिए कम समय में लेकिन बहुत ही संजीदगी से की गई मेहनत। फिल्म ‘इमरजेंसी’ ऐसी ही है। लगा तो यही था कि ये जी सिनेमा और कंगना रनौत की मिली जुली मेहनत से बनी एक और ऐसी फिल्म है जिसमें बीती सरकारों पर लांछन लगेंगे, इतिहास के कुछ पन्नों को नए सिरे से लिखने की कोशिश होगी और एक तयशुदा एजेंडे पर फिल्म आगे बढ़ेगी। लेकिन, आश्चर्य ये है कि कंगना रनौत ने ऐसा कुछ भी इस फिल्म में नहीं किया है। हो सकता है फिल्म की रिलीज में देरी की ये भी बड़ी वजह हो। चुनाव से पहले ये फिल्म रिलीज होती तो शर्तिया कांग्रेस को फायदा पहुंचाती। इंदिरा के बारे में जो कांग्रेसी विस्तार से न जानते हों, उन्हें ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए और देश के हर जाग्रत नागरिक को ये फिल्म इसलिए देखनी चाहिए कि इंदिरा गांधी नाम की जो महिला इस देश में जन्मी, उसने कैसे दुनिया की दिग्गज ताकतों की नाक के नीचे दुनिया के नक्शे पर एक नए देश का खाका खींच दिया।