Last Updated:
Saif ali Khan News: सैफ अली खान के घर में हमलावर कैसे घुसा, क्या किसी ने उसकी मदद की? पुलिस अब तक यह गुत्थी नहीं सुलझा पाई है. घटना के 24 घंटे से अधिक का वक्त हो चुका है. सैफ अली खान अभी अस्पताल में…और पढ़ें
Saif ali Khan News: सैफ अली खान के हाई सिक्योरिटी वाले घर में कांड हो गया. किसी को खबर तक नहीं हुई. रात में हमलावर घर में घुस गया. सैफ अली खान को चाकू से मारकर घायल कर दिया. वह भाग भी गया. घटना के 24 घंटे से अधिक हो गए, फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं. सैफ अली खान के घर हमलावर कैसे घुसा, मेन गेट से या बालकनी से? अब तक इस पर सस्पेंस ही है. हमलावर को किसी ने घुसाया या फिर उसकी एंट्री फोर्सफुल थी, इसकी गुत्थी भी पुलिस नहीं सुलझा पाई है. पुलिस जो बोल रही है, उसका कोई सबूत भी नहीं दिख रहा. फिलहाल, आरोपी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है. सैफ अली खान अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.
इस बीच मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर हमले की शिकायत दर्ज की है. सैफ के घर में काम करने वाली एलियाम्मा फिलिप की शिकायत पर बांद्रा स्थित घर में घुसपैठ की घटना पर एफआईआर दर्ज है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत सशस्त्र डकैती, जान से मारने की कोशिश या गंभीर चोट पहुंचाने और घर में घुसपैठ के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हमलावर को घर में घुसने में किसी ने मदद की भी थी या नहीं.
कैसे घुसा हमलावर
फिलहाल, पुलिस सैफ अली खान की बिल्डिंग की छत पर काम करने वाले दो मजदूरों से पूछताछ कर रही है. ये शुरुआती पूछताछ है, ये जानने के लिए कि कहीं हमलावर से कोई लिंक तो नहीं है. पुलिस की मानें तो घुसपैठिए को सैफ की बिल्डिंग की अच्छी जानकारी थी. वो सीढ़ियों और शाफ्ट का इस्तेमाल करके घर तक पहुंचा. वो छठे फ्लोर पर मौजूद सीसीटीवी में कैद हुआ है. माना जा रहा है कि हमलावर पीछे के रास्ते से निकला. इसीलिए वहां लगे कैमरे में कैद नहीं हुआ. इसलिए पुलिस को शक है कि हमलावर को सैफ की बिल्डिंग की जानकारी थी.
पुलिस सस्पेंस पर क्या बोल रही
वहीं, डीसीपी (जोन IX) दीक्षित गेदाम ने कहा कि हमलावर के घर में घुसने का तरीका साफ नहीं है क्योंकि जबरन घुसने यानी फोर्सफुल एंट्री के कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों में हमलावर को सीढ़ियों से इमारत से बाहर निकलते देखा गया था. नीचे जाते समय उसने कैमरे की तरफ देखा भी था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. मुंबई पुलिस की 20 टीमें उसके पीछे लग चुकी है. अब तक साफ नहीं है कि वह घर में कैसे घुसा.
सैफ की नौकरानी ने क्या-क्या देखा
सैफ अली खान की नौकरानी ने फिलिप ने क्या-क्या देखा. उसने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले रात करीब ढाई बजे हमलावर के घर में घुसने की आवाज सुनी. उसे लगा कि करीना कपूर अपने बेटे को देखने आई हैं. एलियाम्मा ने कहा, ‘मुझे लगा कि करीना, जेह (जहांगीर) बाबा को देखने आई हैं. मैं उन्हें देखने गई लेकिन वहां कोई नहीं था. मैं वापस अपने बिस्तर पर चली गई. लेकिन मुझे कुछ गड़बड़ लगी. जब मैं वापस देखने गई तो मैंने एक आदमी की परछाई देखी. वो बाथरूम से बाहर आया और जेह बाबा के बेडरूम में घुसने की कोशिश कर रहा था. मैंने तुरंत शोर मचाया.’ एफआईआर के मुताबिक, हमलावर ने हथियार के तौर पर हैकसॉ ब्लेड का इस्तेमाल किया था. पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना से कुछ मिनट पहले ही करीना घर लौटी थीं.
Mumbai,Maharashtra
January 17, 2025, 10:13 IST