Last Updated:
Emergency Movie Review Rating: कंगना रनौत की फिल्म रिलीज के साथ ही लाइमलाइट में आ गई है. जानिए फिल्म देखने के बाद फैंस क्या-क्या बोले.
इमरजेंसी फिल्म रिव्यू
दिल्ली : बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आखिरकार एक लंबे अरसे से सुर्ख़ियों और विवादों में रहने के बाद आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विषाक नायर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे स्टार इस फिल्म में नजर आए. ऐसे में फिल्म देखने आए लोगों से लोकल-18 ने बात की. और जाना की उन्हें फिल्म कैसी लगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली की जनता को यह फिल्म कैसी लगी और वह इस फिल्म को 10 में से कितने नंबर देना चाहते हैं.
फिल्म देखने के बाद प्रणव आर्य ने कहा की फिल्म बहुत अच्छी है और इसमें कंगना रनौत ने दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया है. कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार में जान डाल दी है. उनका लुक और हाव भाव बेहतरीन है. इस फिल्म में इंदिरा गांधी के सकारात्मक पक्षों को अच्छे से दिखाया गया है, वहीं उन्होंने इस फिल्म को 10 में से 7.5 की रेटिंग दी है. सेमंत कपूर ने बताया कि इस फिल्म में कंगना का अभिनय और निर्देशन दोनों अच्छा है, लेकिन जैसा कि फिल्म का नाम इमरजेंसी है, हालांकि 26 जून 1975 से 77 के बीच की घटना को बहुत कम दिखाया गया है. इसके अलावा इस फिल्म में नसबंदी जैसे जुड़े मुद्दे को भी दिखाया गया है, जो काफी अच्छी बात है. मैं इस फिल्म को 10 में से 5 दूंगा.
बेहतरीन फिल्म है इमरजेंसी
युवा विक्की ने बताया कि कंगना रनौत ने डायरेक्शन के प्वाइंट ऑफ व्यू से बहुत बेहतरीन फिल्म बनाई है. साथ ही उन्होंने एक्टिंग भी बहुत अच्छी की है. कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार में जान डाल दी है. उनका लुक और हाव भाव बेहतरीन है. रही बात स्टोरी की तो उन्होंने इसके बहुत डिप्लोमेटिक तरीके से पर्दे पर दिखाया है, ताकि कोई कंट्रोवर्सी ना हो.
Delhi,Delhi,Delhi
January 17, 2025, 20:51 IST