सोनभद्र। प्रदेश की लोकप्रिय सरकार की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह के निर्देशन में जनपद के चारों विधान सभाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को धूम-धाम के साथ ही धार्मिक रीति-रिवाजों से 653 जोड़ों की सरकारी खर्चे पर शादी सम्पन्न हुईं। जिलाधिकारी ने शादी समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तहसीलवार सम्बन्धित नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। डायट परिसर में उमरौरा में आयोजित सामुहिक विवाह में जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह व मुख्य विकास अधिकरी जागृति अवस्थी द्वारा दीप प्रज्जवलित व गणेश जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शादी का शुभाम्भ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शादी पाण्डाल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा भी लिये, शादी समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया था, शादी समारोह की तैयारी वर व वधु पक्ष द्वारा धार्मिक रीति-रिवाज के साथ की गयी। बाकायदे बारात आयी, बारात का स्वागत किया गया, वर व वधु पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार किया गया। तहसील राबर्ट्सगंज में कुल 148 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी, जिसमें 01 मुस्लिम जोड़ा शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, परियोजना अधिकारी श्री आर0एस0 मौर्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री विद्या देवी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री किरन देवी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इसी प्रकार से तहसील घोरावल में केवलीमय देवरी में 183 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी, जिमसें 01 मुस्लिम जोड़ा शामिल रहें। इस दौरान ब्लाक प्रमुख घोरावल श्री दीपक सिंह पटेल, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, बी0डी0ओ0 घोरावल, मा0 विधायक घोरावल के प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मौर्या, पूर्वक मण्डल अध्यक्ष श्री अंजनी चौबे, बी0डी0ओ0 करमा, भाजपा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री कृष्णा पटेल सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहें।
इसी प्रकार से तहसील ओबरा के चोपन स्थित रेलवे ग्राउण्ड में 63 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी, इस दौरान ब्लाक प्रमुख चोपन लीलावती देवी, श्री संजीव तिवारी, नोडल अधिकारी के रूप में जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहें। इसी प्रकार से तहसील दुद्धी के भाऊराव देवरस महाविद्यालय दुद्धी में 259 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी, इस दौरान ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन केशरी व नोडल अधिकारी के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहें।
इस दौरान वर-वधू के साथ ही आये बारातियों व घारातियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान शादी के कन्या को 35 हजार रूपये बैंक खाते के माध्यम से आन्तरिक की जायेगी, 10 हजार रूपये का सामग्री (बिछिया, कपड़ा, पायल चांदी के तथा 07 बर्तन), 6 हजार रूपये कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, फर्नीचर, पेयजल, पण्डाल, पूजन सामग्री एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी थी। ‘‘मा0 मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ में नव वर-वधू को अन्य उपहार भी दिये गये। घराती व बाराती के पक्ष के जो नागरिक मौके पर पहुंचे सभी का सत्कार किया गया और लजीज पकवान भी खिलाये गये। शंख ध्वनि से शादी समारोह श्री गणेश किया गया और पंचांग पूजन धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया।