सिंगरौली। शुक्रवार को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में “जेम पोर्टल पर वस्तुओं एवम् सेवाओं की खरीद” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एमडीआई, सीईटीआई सिंगरौली में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रबन्धक (कार्मिक/सतर्कता) श्री अरुणव सहाय और प्रबन्धक (ई एंड एम/सतर्कता) श्री सुशांत तिवारी ने जेम पोर्टल खरीद प्रक्रिया, टेंडर प्रक्रिया, भुगतान प्रोसेस एवं अन्य जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों/इकाइयों से 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा अपने कर्मियों हेतु निवारक सतर्कता एवं कौशल विकास से संबन्धित विभिन्न विषयों पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।