Last Updated:
बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक जाने माने एक्टर इश्वाक सिंह ने अपनी अलग पहचान बनाई है. इश्वाक सिंह को उनके फैंस पाताल लोक में उनकी भूमिका की वजह से ज्यादा जानते हैं. अब एक्टर ने अपनी फिटनेस का खुलासा किया है.
नई दिल्ली. अभिनेता इश्वाक सिंह ने ठंड के मौसम में जंगलों और पहाड़ियों में ‘पाताल लोक 2’ की शूटिंग की. इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दिया. अभिनेता ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह कैसे खुद को कैसे फिट रखते हैं.
इश्वाक सिंह ने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर ओटीटी तक अपना डंका बजाया है. उन्हें बड़े पर्दे पर तमाशा, तुम बिन 2, वीरे दी वेडिंग, रांझण जैसी फिल्मों में देखा गया. इन फिल्मों में अपने किरदार से उन्होंने लोगों का दिल भी जीता. ओटीटी की बात करें तो इश्वाक को पाताललोक, रॉकेट बॉयज, बर्लिन, मेड इन हेवन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. अब एक्टर ने अपनी फिटनेस का खुलासा किया है.
फिट रहने के लिए करते हैं ये काम
इश्वाक सिंह का का कहना है कि इससे उन्हें अपने किरदार अंसारी से जुड़ने में मदद मिली, जो पूरी तरह से फोकस और दृढ़ संकल्प पर बेस्ड है. अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए इश्वाक ने कहा, ‘अनुशासन का मतलब सिर्फ वजन उठाना या रूटीन का पालन करना नहीं है, यह हर दिन खुद को साबित करने के बारे में है, चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों न हों.’
हर हाल में पूरा किया वर्कआउट
अपनी बात आगे रखते हुए अभिनेता ने बताया कि शूटिंग के लंबे दिनों के बाद वह एक्शन टीम सहित कुछ क्रू मेंबर्स के साथ हर शाम जिम जाते थे. बिजी दिनों में इश्वाक एक्टिव रहने के लिए क्रिएटिव तरीके खोजते थे. जैसे कार लेने के बजाय सेट पर कई किलोमीटर पैदल चलना. चाहे कड़ाके की ठंड हो या बिजी शेड्यूल, फिट रहने से मुझे आगे बढ़ने की ताकत मिली. इससे मुझे अंसारी (पाताल लोक में किरदार का नाम) से जुड़ने में भी मदद मिली, जो पूरी तरह से फोकस और दृढ़ संकल्प पर बेस्ड है.’
दूसरे सीजन में भी छा गए एक्टर
पाताल लोक के दूसरे सीजन में हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) के अलावा इमरान अंसारी (इश्वाक सिंह) का भी रोल काफी दमदार दिखाया गया है. हाथीराम के ये जूनियर दूसरे सीजन में एसीपी बन चुका है, लेकिन आज भी वह हाथीराम का इज्जत करता है और उन्हें सर ही बोलता है. साथ ही हाथीराम भी इमरान अंसारी को सर बोलना शुरू कर देता है. ‘पाताल लोक’ के सीजन 2 में गहराई, रोमांचक अनुभव के साथ मनोरंजक कहानी है. सीरीज में जयदीप अहलावत, इश्वाक के साथ गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और नागेश कुकुनूर भी अहम रोल में हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 17, 2025, 21:58 IST