दुद्धी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत शुक्रवार को भाऊ राव देवरस महाविद्यालय परिसर में 259 जोड़ो की शादी सम्पन्न कराई गई। विवाहोपरान्त मुख्य अतिथि संग विशिष्ठ अतिथियों ने नव विवाहित वर वधुओं को सामूहिक रूप से आशीर्वाद दिया और उन्हें विदा किया। नव विवाहित जोड़ो को सरकार की तरफ से 10 हजार रुपये की लागत की सामग्री वितरण किया गया। जिसमें कुकर, टेबल फैन, ट्राली बैग, डिनर सेट, चांदी की पायल समेत गद्दा दिया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी, विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन संग बीडीओ राम विशाल चौरसिया व अन्य अतिथियों ने ने भगवान गणपति के विधिवत पूजन अर्चन से किया। तत्पश्चात गुप्त काशी से आये विद्वान आचार्य शिवम कुमार चतुर्वेदी ने मंत्रोच्चार के साथ विवाह के समस्त रस्मों को पूरा कराया। नव विवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजना चौधरी ने कहा कि सरकार हर निर्धन परिवार के बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से करा रही है इसमें कोई भी खर्च वर वधु के परिजनों को नही करना होता। इसमें विवाह उपरान्त सरकार द्वारा निश्चित राशि के साथ गृहस्थी के विभिन्न प्रकार के सामग्री भी दी जाती है। इसके साथ कमलेश मोहन व एसीएसटी विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने भी अपने वक्तव्य रखे।
कार्यक्रम में अंत में सभी नवविवाहित जोड़ों को सामूहिक रूप से अतिथियों ने आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदा किया। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, बभनी बीडीओ अजित यादव, म्योरपुर जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह गोंड, दुद्धी मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह, महामंत्री प्रेम नारायण सिंह मोनू, जिला प्रतिनिधि मनोज सिंह बबलू, योगेश यादव, सुनील गुप्ता के साथ बीजेपी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार वाह ने किया।