Last Updated:
Indian Of The Year 2024 Awards: कार्तिक आर्यन को CNN-News18 इंडियन ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड्स में ‘चंदू चैंपियन’ के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर अपनी खुशी खुशी जाहिर की.
हाइलाइट्स
- कार्तिक आर्यन को ‘चंदू चैंपियन’ के लिए मिला ‘चैंपियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड.
- मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर कार्तिक ने खुशी जाहिर की.
- ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की हुई थी जमकर तारीफ.
नई दिल्ली. सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ द ईयर के 14वें संस्करण के साथ वापस आ गया है. इसका उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है, जिनके विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान ने देश पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है. इस ग्रैंड इवेंट में कार्तिक आर्यन को ‘चैंपियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से नवाजा गया. उन्हें यह सम्मान ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म के लिए मिला. इस बीच उन्होंने मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवार्ड मिलने पर भी अपनी खुशी जाहिर की.
कार्तिक आर्यन ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, ‘मैं वास्तव में इस सम्मान को पाकर बहुत खुश हूं और संयोग से आज वही दिन है, जब मुरलीकांत पेटकर जी को राष्ट्रपति भवन में लाइफटाइम अर्जुन अवार्ड मिला है, इसलिए यह अविश्वसनीय है कि इस किरदार और इस फिल्म ने हम सभी को कितने जादुई पल दिए हैं. हमारी फिल्म की शुरुआत उस डायलॉग से हुई थी कि मुझे अर्जुन अवार्ड चाहिए और आज उन्हें लाइफटाइम अर्जुन अवार्ड मिला है.’
साल 2024 में गाड़े सफलता के झंडे
एक्टर के लिए 2024 एक बेहतरीन साल साबित हुआ. उन्होंने ‘चंदू चैंपियन’ और फिर ‘भूल भुलैया 3’ में लीड रोल निभाया, जिससे बॉलीवुड में टॉप स्टार्स की लिस्ट में उनकी स्थिति मजबूत हुई. ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित थी. यह फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज हुई और इसे क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली.
सुपरहिट हुई ‘भूल भुलैया 3’
कार्तिक आर्यन की दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें 2024 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड दिलाया. साल के आखिर में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में कार्तिक अपने आइकॉनिक किरदार रूह बाबा को फिर से निभाया और सिल्वर स्क्रीन पर छा गए. यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, ‘भूल भुलैया 3’ ने दुनियाभर में 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर इतिहास रच दिया था.
January 17, 2025, 21:05 IST