सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने “टीबी मुक्त भारत” अभियान एवं 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत संविदाकर्मियों हेतु टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया।
केंद्रीय अस्पताल, सिंगरौली में आयोजित इस कैंप का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में क्षय रोग (टीबी) जागरूकता फैलाना एवं टीबी संबंधी प्रारम्भिक जांच करना रहा। इस कैंप के दौरान 50 संविदाकर्मियों ने टीबी संबंधित लक्षणों के आधार पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी। इसके अतिरिक्त टीबी स्क्रीनिंग कैंप में चिकित्सकों की टीम द्वारा उपस्थित सभी को क्षय रोग से संबंधित संकेतों, लक्षणों और आवश्यक सावधानियों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा देशभर में टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में टी. बी. संबंधी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, जांच शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।