सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वाराणसी में आयोजित 2 दिवसीय वेंडर डेवेलपमेंट एवं इंडस्ट्रियल एक्सिबिशन में भाग लिया। एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय, वाराणसी द्वारा 16 और 17 जनवरी 2025 को आयोजित इस वेंडर डेवेलपमेंट प्रोग्राम का उद्देश्य सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों (एमएसएमई) को प्रोत्साहित करना व उनकी भागीदारी बढ़ाना था जिसमें एनसीएल की अहम भागीदारी रही।
एनसीएल ने इस कार्यक्रम के दौरान एक विशेष स्टॉल लगाया, जहां सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों (विशेष रूप से महिला उद्यमियों व एससी/एसटी उद्यमियों) के साथ सीधे संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया। यहाँ उपस्थित उद्यमियों को एनसीएल की खरीद नीति, प्रक्रियाओं, और उन्हें मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान, एनसीएल ने अपने संगठन की संरचना, खरीद नीतियों और एमएसई वेंडरों की भूमिका को रेखांकित किया व एमएसई के लिए लागू सरकारी खरीद नीति के अंतर्गत उपलब्ध विशेष प्रावधानों और लाभों पर प्रकाश भी डाला गया।
उक्त कार्यक्रम में एनसीएल से प्रबन्धक (वित्त)- श्री पीयूष जिंदल, सहायक प्रबन्धक (सामग्री प्रबंधन)- श्री विपुल कुमार राय और सहायक प्रबन्धक (सामग्री प्रबंधन) श्री अमन लवानिया उपस्थित रहे
कार्यक्रम में एनसीएल के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रमों जैसे एनटीपीसी, बीएचईएल, एचएएल आदि ने भी अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसई वेंडरों को जागरूक करना और उनके साथ प्रभावी संवाद स्थापित करना भी था।