सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में स्वामित्त योजना के तहत आयोजित घरौनी वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गोंड़ ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, घरौनी के लाभार्थियों एवं ग्रामीणजनों के द्वारा देखा एवं सुना गया। तत्पश्चात राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग व जिलाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र द्वारा मंच पर 20 लाभार्थियों को घरौनी कार्ड (संपत्ति कार्ड) का वितरण किया गया। इसके बाद मौके पर ही स्वामित्व योजनान्तर्गत कुल 1135 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर राज्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक होते हुए दूसरे को भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का शपथ दिलायी।
मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के आजादी के 75 साल से ऊपर बीत जाने के बाद भी कच्चा मकान हो या पक्का मकान उस भूमि का कोई अभिलेख नहीं हुआ करता था, लेकिन आज हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद है, जो आज भू-स्वामी को घरौनी का अभिलेख प्राप्त हो रहा है। घरौनी का कोई अभिलेख न होने के कारण भूस्वामी को काफी दिक्कते उठानी पड़ती थी और केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे बैंक से लोन प्राप्त करने व अन्य योजना का लाभ पाने में समस्या आ रही थी, लेकिन आज यह सपना साकार हो रहा है।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में आज जिले के लोगों को घरौनी का अभिलेख प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में वनाधिकार अधिनियम के तहत अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा परम्परागत वनवासियों को 16000 पट्टे देने का किया किया है, यहीं नहीं इसके साथ-साथ खतौनी में नाम भी दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता द्वारा लाभार्थियों व ग्रामीण जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को घरौनी का वितरण किया जा रहा है, वो लोग इस बात का ध्यान रखें कि जमीन को बेचना नहीं है, आगे आने वाले पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना है, इस घरौनी के जरिये लोन लेकर कोई उद्योग धंधे व रोजगार करें, जिससे इसके माध्यम से आमदनी भी बढ़ सकें।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि घरौनी वितरण का यह कार्यक्रम पूरे देश व प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है, आज अपने जनपद में कुल 1135 लाभार्थियों घरौनी का वितरण किया गया है। आप सभी लोग जानते है कि खेती के खतौनी के सम्बन्ध में पहले से ही व्यवस्था है, लेकिन हमारे गांवों में घर बने हुए हैं, उनके लिए कोई अभिलेख नहीं करता था, जिससे बैंक या अन्य जगह यह सिद्ध करना पड़े कि यह घर हमारा ही है, तो कोई अभिलेख नहीं हुआ करता था। भारत सरकार ने अन्य देश में जो व्यवस्था थी, को अपने देश में भी लागू करने को सोचा, हमारे घर का जो स्वामित्व है उसे प्रमाण-पत्र देना, कि वह घर उनका है यह बहुत बड़ी महत्वकांक्षीय योजना है और अभी तो यह शुरूआती चरण में धीरे-धीरे यह प्रत्येक नागरिक के पास घरौनी का प्रमाण होगा और यह सिद्ध करेगा कि यह घर हमारा ही है। उन्होंने कहा कि अगर न्यायालया या सिविल में कोई विवाद होता है तो उसमें भी इसे सबूत के रूप में माना जायेगा जो एक साक्ष्य के रूप में स्वामित्व के पास मौजूद रहेगा, इसके लिए किसी को कोई शुल्क नहीं देना है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से जो लोग वंचित रह गये हैं, उनको घरौनी प्राप्त हो सकें, इसके लिए राजस्व प्रशासन पूरी क्षमता से लगकर कार्य को मूर्त रूप देने का काम करेंगें, जिससे शेष लोगों को घरौनी प्राप्त हो सकें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने घरौनी के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी, उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीणजनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल पांच हजार लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जाना है, जिसमें से आज 1135 लाभार्थियों का घरौनी का वितरण किया गया है, जिसमें से राबर्ट्सगंज तहसील के 405, घोरावल तहसील के 209, ओबरा तहसील के 506 तथा दुद्धी तहसील के 15 लाभार्थी शामिल रहें। उन्होंने कहा कि इससे लाभार्थीगण विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के साथ विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों एवं कतिपय ग्राम पंचायतों में भी माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा गया साथ ही लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया गया तथा स्वामित्व योजना के लाभ से जन सामान्य को अवगत कराया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, उप जिलाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत पंचायत सदस्य श्री मोहन कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहें।