{“_id”:”678bf8ee37a4e83882088a66″,”slug”:”big-news-of-varanasi-hearing-of-gyanvapi-cases-on-one-february-temperature-increased-2025-01-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एक क्लिक में वाराणसी की चर्चित खबरें : ज्ञानवापी के मामलों की सुनवाई एक फरवरी को, 8 डिग्री बढ़ गया तापमान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वाराणसी की प्रमुख खबरें। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला जज संजीव कुमार पांडेय की अदालत में शनिवार को मां शृंगार गौरी और ज्ञानवापी से जुड़े अन्य मामलों की सुनवाई टल गई। अब मामले में एक फरवरी को सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार ज्ञानवापी से संबंधित मुकदमों की एकसाथ सुनवाई हाईकोर्ट में कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
Trending Videos
वगंगा छह घंटे और बनारस सुपरफास्ट नौ घंटे लेट
कोहरे और विभिन्न रेल खंडों पर काम के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। बनारस स्टेशन पर शिवगंगा छह घंटे, दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट और बुंदेलखंड एक्सप्रेस 9-9 घंटे की देरी से पहुंचीं। आगरा-बनारस वंदे भारत 3 घंटे लेट रही।
कैंट स्टेशन स्थित पूछताछ केंद्र के कर्मियों ने बताया कि बडिंठा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस ढाई घंटे, हावड़ा प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस दो घंटे, सुल्तानपुर-वाराणसी पैसेंजर तीन घंटे, नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी साढ़े छह घंटे, 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत व देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस ढाई-ढाई घंटे, 22435 वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत दो घंटे, उधना गाजीपुर सिटी फेयर कुंभ मेला स्पेशल चार घंटे, योगनगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस तीन घंटे, कोटा-पटना साढ़े पांच घंटे, बरकाकाना-वाराणसी मेमू चार घंटे, सीएसटी मऊ कुंभ मेला स्पेशल चार घंटे, आगरा कैंट कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस ढाई घंटे, बनारस आगरा कैंट वंदे भारत डेढ़ घंटे की देरी से गई।