Last Updated:
Bigg Boss 18 Grand Finale: ‘बिग बॉस 18’ का आज फिनाले हैं और लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिनाले रात 9:30 बजे आएगा. शो को लेकर रोमांच जबरदस्त है. जनता के मुताबिक, रजत, विवियन और करण के…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘बिग बॉस 18’ का आज रात ग्रैंड फिनाले.
- रजत, विवियन और करण में कड़ी टक्कर.
- रजत ने शो से कमाए ₹15 लाख.
नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 18’ का शो फिनाले के बहुत करीब है. शाम तक का इंतजार है, उसके बाद ये खुलासा हो जाएगा कि जीत का ताज किसके सिर चढ़ेगा. जीत की रेस में रजत, विवियन और करण का नाम सबसे आगे है. जब रजत ‘बिग बॉस 18’ में आए, तो उनके बारे में पहले से बनी कुछ गलत बातों की वजह से शुरुआत में उन्हें लोगों से काफी नफरत और आलोचना मिली. खासकर उनकी पास्ट लाइफ की कंट्रोवर्सी, जिसमें एक गाड़ी वाला केस भी शामिल था, इसे लेकर काफी बातें हुईं.
हालांकि, समय के साथ रजत ने घर में अपनी जगह बनाई. भले ही उनके गुस्से वाले नेचर की वजह से उन्हें ट्रोल किया गया, लेकिन उनकी सॉफ्ट और मजाकिया साइड ने लोगों का दिल जीता. रजत ने ईशा सिंह, सारा आरफिन और कशिश कपूर जैसे घरवालों से मजबूत रिश्ते बनाए और उन्हें अंत तक निभाया. हाल में रजत के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें शो में एक-दूसरे को रोस्ट करना था. रजत ने वीडियो में एक धमाकेदार शायरी कही, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
रजत की ‘बिग बॉस 18’ की लास्ट शायरी
लेटेस्ट एपिसोड में रजत दलाल ने एक शायरी बोली जिसमें कुछ ऐसा था कि- ‘शुरु में आए थे लोग 18, धीरे-धीरे बचे 5…बिखर गए सारे ऐसे, जैसे टूटा हुआ कांच, सीखा इस घर में मैंने सब्र, कद्र और दया…तुम पलटू बोलते रहे और अब देखना पलटू कैसे बाजी पलट गया.’ इस शायरी के बाद से लोगों में एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है और जनता का रूख इस समय रजत दलाल को Ultimate विनर कह रहा है.