लखनऊ। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ मंडल पू0उ0रे0 श्री चंद्र मोहन मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक लखनऊ सिटी के निर्देशन में दिनांक 19.01.2025 को एन.सी.बी. लखनऊ द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेसुब चौकी ऐशबाग, नार्कोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ एवं एस.टी.एफ. लखनऊ द्वारा गाड़ी संख्या 19038 (अवध एक्स.) के समय लगभग 00:30 बजे ऐशबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर आने पर ए-1 कोच में सीट नम्बर 38 पर वैध रूप से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति शत्रुधन कुमार पुत्र.राजकिशोर सिंह प्रसाद निवासी सीवान (बिहार) के पास सीराहने पर रखा हुआ बैग को चेक करने पर अखबार में लिपटे हुए भूरे रंग के टेप से बंधे हुए आयताकार 22 पैकेट मिले। सख्ती से पूछने पर उक्त व्यक्ति द्वारा यह स्वीकार किया गया कि वह 11 किलोग्राम लगभग चरस लेकर बेतिया (बिहार) से अंकलेश्वर (गुजरात) जा रहा है। उक्त व्यक्ति को बैग सहित ट्रेन से प्लेटफार्म नम्बर 01 पर ही उतार कर बरामद 22 पैकेटों के पदार्थ की पुष्टि हेतु कट लगाकर एन.सी.बी. द्वारा लायी गयी डी.डी.किट से जाॅचा गया तो परिणाम चरस के लिए सकारात्मक पाया गया, एवं लाये गये इलेक्ट्रानिक मशीन से वजन करने पर प्रत्येक पैकेट का वजन 500 ग्राम, कुल वजन 11 किलोग्राम पाया गया। मौके पर सभी प्रक्रियाओं का बाखुबी पालन किया गया। रेसुब, एन.सी.बी. एस.टी.एफ. की संयुक्त टीम द्वारा समक्ष गवाहान बरामद 22 अदद चरस के पैकेटों को जब्त कर अभियुक्त उक्त को एन.सी.बी. द्वारा गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध मु0अ0सं0-01/2025 अन्तर्गत धारा 08/20/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट दिनांक 19.01.2025 पंजीकृत किया गया। मामले की जाॅच श्री सुनील/उप निरी0/एन.सी.बी. द्वारा की जा रही है। एन.सी.बी. के अनुसार बरामदशुदा 11 किलोग्राम चरस की अनुमानित कीमत प्रति किलो लगभग रू 2500000/- (पच्चीस लाख) एवं कुल कीमत लगभग रू.2.75 Cr.आंकी गई है।