Last Updated:
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी है. कुछ लोग घटना को लेकर सवाल उठा रहे हैं, जबकि पूजा भट्ट ने सैफ के साहस और हिम्मत की तारीफ करते हुए इन अ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हमले के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.
- पूजा भट्ट ने सैफ के साहस की तारीफ की और अफवाहों को खारिज किया.
- फैंस सैफ के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
नई दिल्ली: सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है. हर दिन नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं और पुलिस इस मामले को पूरी तरह सुलझाने में जुटी हुई है. हालांकि, सैफ अब ठीक हैं, लेकिन हमले के दौरान जो चोटें लगी थीं, उन्हें पूरी तरह भरने में थोड़ा समय लगेगा. इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोग इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश का अंदेशा जता रहे हैं. सैफ को हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज होते हुए देखा गया. काले चश्मे, सफेद शर्ट और ब्लू जींस में सैफ का ये स्टाइल देखकर लोगों ने सवाल उठाए कि वह इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गए.
पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर चल रही इन अफवाहों और आरोपों का खुलकर जवाब दिया. उन्होंने सैफ के हौसले और जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी हालत में लोगों को सैफ की सराहना करनी चाहिए. पूजा ने कहा- ‘जो लोग इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि सैफ ने दर्द और चोट के बावजूद खुद को संभाला और अकेले अस्पताल से बाहर आए.’
साजिश करने वालों को जवाब देने की जरूरत
पूजा ने ये भी कहा कि कुछ लोग बिना किसी तथ्य के अलग-अलग एंगल निकालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपील की कि हमें साजिश करने वालों को बढ़ावा देने के बजाय सैफ के साहस और मजबूत इरादों की तारीफ करनी चाहिए. उनको समझना चाहिए
क्या केस जल्द सुलझेगा?
हालांकि, इस केस में अभी भी कई सवाल अनसुलझे हैं. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. इंडस्ट्री के बाकी सितारे भी उम्मीद कर रहे हैं कि सच्चाई जल्द सामने आएगी.
फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सैफ के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. ये घटना हर किसी के लिए एक सीख है कि कठिनाइयों के बावजूद हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और ऐसे लोगों को नहीं बोलना चाहिए. सैफ ने अपनी हिम्मत से सब कुछ किया, वह खुद अस्पताल गए और वह खुद ही बाहर आए. अब बस आप सब उनके लिए प्रे करें की वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और सब कुछ सही जाए.
Mumbai,Maharashtra
January 23, 2025, 13:59 IST