12:45 AM, 20-Jan-2025
अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में श्रद्धांजलि देने पहुंचे ट्रंप
– फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में श्रद्धांजलि देने पहुंचे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी परंपरा के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री पहुंचे। ट्रंप के साथ उनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति बनने वाले जेडी वेंस ने भी सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की। परंपरा के मुताबिक इस समारोह में दोनों शीर्ष नेताओं की पत्नियां मेलानिया और भारतवंशी ऊषा वेंस भी मौजूद रहीं।
#WATCH | Washington DC, USA | President-elect Donald Trump and Vice President-elect JD Vance lay wreath at the Tomb of the Unknown Soldier at Arlington National Cemetery.
[Source: U.S. Network Pool via Reuters] pic.twitter.com/La1WLwKH46
— ANI (@ANI) January 19, 2025
12:24 AM, 20-Jan-2025
Trump Oath Ceremony LIVE: शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, भारत से सैंड आर्ट बनाकर बधाई
Donald Trump Oath Ceremony LIVE: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। ट्रंप श्रद्धांजलि देने के लिए अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री पहुंचे।
#WATCH | Washington DC, USA | President-elect Donald Trump arrives at the Arlington National Cemetary to lay wreath at the Tomb of the Unknown Soldier. pic.twitter.com/GnDf0ut0zM
— ANI (@ANI) January 19, 2025
भारत में रेत की कलाकृति बनाकर ट्रंप को दी गई बधाई
इससे पहले भारत में ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर रेत की कलाकृति बनाकर ट्रंप को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी।