Last Updated:
Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को पछाड़ते हुए बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्हें शुरू से ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा था.
नई दिल्ली: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की दौड़ में करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन करणवीर बिग बॉस 18 के विनर बनकर उभरे. उन्हें शुरू से ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. उन्हें सीजन की शुरुआत से विनर समझा जा रहा था. ईशा सिंह के बाहर होने के बाद चुम दरांग का शो से पत्ता कटा था.
रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अविनाश मिश्रा टॉप 3 में जगह नहीं बना पाए और शो से बाहर हो गए. जब सलमान खान ने अविनाश से पूछा कि कौन बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत सकता है, तो उन्होंने विवियन डीसेना का नाम लिया, लेकिन यह भी कहा कि करण वीर मेहरा भी ट्रॉफी जीतकर सबको चौंकाने का दम रखते हैं.
Entertainment
Drama
Trophy
From fights to friendships, strategies to surprises, and all the masaledaar moments in between, Karan Veer has officially ruled Time Ka Tandav in Bigg Boss 18! #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@KaranVeerMehra pic.twitter.com/IVUwqaxZa2— Bigg Boss (@BiggBoss) January 19, 2025